Vinfast Klara S Electric Scooter
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक दूसरे को भारती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कड़ी से कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आजकल भारतीय को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाने इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप क्वालिटी में मौजूद कराई जाती है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर में सबसे ज्यादा रेंज देखने को मिलेगी। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 194 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर के जबरदस्त फीचर के साथ कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। जिसका नाम Vinfast Klara S Electric Scooter आइए जानते हैं इसकी और तगड़े फीचर के बारे में…
Vinfast Klara S Electric Scooter की धाकड़ बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त 35 KWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल की गई है। इस बैटरी को पूरा चार्ज करने में लगभग 5 से 6 घंटे का टाइम लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 194 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर की जबरदस्त बात ये है कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है ,जिसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस स्कूटर की बैटरी वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 400W क्षमता वाला पोर्टेबल चार्जर दिया है। इस तगड़ी बैटरी की पॉवर 148 किलोग्राम तक भार उठाने की है।
Vinfast Klara S Electric Scooter के तगड़े फीचर
Vinfast Klara S में तगड़े फीचर और बहुत सारे एडवांस फीचर दिए गए है ,जैसे कि स्टार्ट बटन, डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी पोर्ट, और कई नये फीचर भी दिए है।
Klara S Electric स्कूटर का कलर ऑप्शन
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच विभिन्न कलर ऑप्शन्स के साथ लांच किया गया था।इस स्कूटर में आपको कई कलर देखने को मिलेगे जैसे ब्लैक, रेड, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक, नर्चरिंग ग्रीन, और मॉस ग्रीन कलर्स अगर आप ये स्कूटर लेने वाले है तो अधिक जानकारी के लिए vinfastauto.com पर विजिट कर सकते है।
इसे भी पढ़ें:- Stylish लुक वाली ब्रांड न्यू Bajaj Pulsar NS 125 दमदार इंजन के साथ धमाकेदार माइलेज
Vinfast Klara S Electric Scooter Price in india
ये स्कूटर तगड़े फीचर के साथ और बेहतरीन क्वालिटी के साथ इसकी की कीमत एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹70,850 है। ये एक अच्छे badget में स्कूटर मिल रहा है जिसे आप खरीद सकते है।
इसे भी पढ़ें:-
Cruise Bike भारत में करेगी एंट्री 250Km रेंज के साथ नए अंदाज में दिखाई की जलवे, कीमत
Triumph की धाकड़ भाई को अपने पावरफुल रूप में ले रही है एंट्री, मात्र 5000 कीEMI पर उपलब्ध!