Brisk EV चीते के भी तेज रफ्तार 333Km की रेंज से भागती है, बढ़िया फिचर्स और सस्ते EMI पर उपलब्ध भी है,अभी देखें

5 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

What is the price of a Brisk EV bike?

एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टॉप क्वालिटी में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती चली जा रही है। जिसे भरपूर करने के लिए कंपनी की ओर से लगातार प्रयास की जा रही है। यदि आप भी एक नए स्कूटर की तलाश में है और अपने मन पसंदीदा स्कूटर की खोज करते-करते तंगी आ चुके हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए रामबन जैसे साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में चर्चा किया गया है जिसमें 333 किलोमीटर की रेंज के साथ और बहुत सारे टॉप मॉडल फीचर के बारे में चर्चा किया गया है तो बन रहे इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे साथ अंत तक…

मोटर, पावर व परफॉरमेंस

Brisk EV एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। जिनका मैन्युफैक्चरिंग हैदराबाद में किया जाता है। कंपनी के माध्यम से भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में अपनी बेहतर सेगमेंट में Origin और दूसरा Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतरी है। जिसमें आपको 333 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। जो पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी ज्यादा बेहतर है।

इसे भी पढ़ें:-  Hero Splendor एक बार फिर से बनेगी मार्केट कि शान, इलेक्ट्रिक वर्जन में बनेगी गरीबों का सहारा, देख कीमत..!

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल 2.1kW मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। जिनके कारण 5.5 kW पीक पावर निकलती है। परफॉर्मेंस बढ़िया होने के कारण यह टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आती है। साथ ही इनमें आपको बेहतर अक्सेलरेशन भी दी जाती है। इमेज 40 के स्पीड पकड़ने के लिए मात्र 3.3 सेकंड का समय लगता है।

यदि दूसरी ओर Brisk Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करते हैं तो इनमें 4.8 kWh की फिक्स और 2.1 kWh की swappable बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिनके कारण यह ऑन रोड पर 333 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इन स्कूटर की खास बात है कि अब तक की सबसे पहले स्कूटर माइलेज के क्षेत्र में देने वाले स्कूटर में से एक बन गई है। जिनके अनुभव लोगों के बीच का ही बढ़िया बताई जाती है।

इसे भी पढ़ें:-  मुंह में चांदी का चम्मच लेके लॉन्च हो गई Maruti Omni EV धाकड़ रेंज और बढ़िया परफॉर्मेंस की वजह से कर रही है धुआंधार बिक्री..!

मिलेंगे सभी एडवांस टेक के फीचर

यदि ओरिजिनल और ओरिजिनल प्रो की बात करते हैं तो लगभग सभी फीचर एक ही प्रकार की जाती है। लेकिन कुछ आंतरिक बदला भी देखने को मिलती है। जैसे LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट स्पेस, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, प्रोजेक्टर लाइट, LED टर्न इंडिकेटर, रिमोट अनलॉक इत्यादि सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल किया गया।

इसे भी पढ़ें:- दमदार Yamaha MT-15 V2 को सिर्फ 18 हजार रुपये में खरीदें, भरपूर फीचर्स

लांच डेट व कीमत

यह प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध कराई गई है जो बढ़िया ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। यदि इनकी कीमत की चर्चा करें तो ऐसा उम्मीद जताया जाता है कि इन्हें भारतीय बाजार में 1.20 लाख से 1.40 लाख रुपए के बीच एक शोरूम प्राइस रखी जाएगी। जो की उपयोगकर्ताओं के लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- 

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज