Yamaha Fazer 25
एक और मॉडल भारतीय मार्केट में तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च,यामाहा कंपनी विश्व में लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनियों में से एक है। यामाहा कंपनी ने विश्व के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लोगों को भी समय-समय पर नए मॉडल वाली बाइक देती रहती है।
यामाहा कंपनी ने अपनी नई बाइक लॉन्चिंग सीरीज में यामाहा फेजर 25 को नया लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस गाड़ी में इतने एडवांस फीचर डाले गए हैं कि केटीएम को भी मार दे सकती है। इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक धांसू और दमदार फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी में काफी पावरफुल इंजन भी दिया है। इसके सभी फीचर्स और कीमत देखें
Yamaha Fazer 25 के दमदार फीचर्स के बारे में
फीचर्स की बात करें तो Yamaha Fazer 25 में आपको एक से बढ़कर एक और काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्रंट तथा रियर में डुएल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ और भी बेहतरीन और स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं।
यामाहा के इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले के साथ देखा मी स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में लोकेशन के साथ गूगल मैप की भी सुविधा दी गई है जिससे आप कहीं भी ड्राइविंग करते समय मैप को इसी गाड़ी के डिस्प्ले में आसानी से ओपन कर सकते हैं और अपने सफ़र को और भी आसान बना सकते हैं।
Yamaha Fazer 25 फीचर्स के संक्षिप्तजानकारी
र्फीचर्स | विशेषता |
---|---|
इंजन क्षमता | 249.0 सीसी |
माइलेज | 43 किमी/लीटर |
ईंधन टैंक क्षमता | 14.0 लीटर |
गियर | 5 स्पीड |
बॉडी प्रकार | स्पोर्ट्स |
बेस वेरिएंट | ड्यूल चैनल एबीएस |
टॉप वेरिएंट | स्टैंडर्ड |
Yamaha Fazer 25 के पावरफुल इंजन के बारे में
यामाहा कंपनी के इस गाड़ी की इंजन पावर क्षमता की बात करें तो इस गाड़ी में काफी दमदार इंजन दिया गया है। इसमें इस गाड़ी में 250 सीसी पर वर्क करनेवाला सिंगल ईयर ओल्ड पेंशन दिया गया है जो 140 एनएम पर 25 बीएचपी का तर्क पावर जेनरेट करेगा। साथ ही इस गाड़ी में 14 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इस गाड़ी में डुएल डिस्क ब्रेक जैसी स्पेशल फैसिलिटी भी दी गई है और कंपनी ने यहां भी दावा किया है कि यह गाड़ी 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
इसे भी पढ़ें;- Mahindra Thar Earth Edition हुई लांच, इसके धासु Advance फीचर्स से Jimny का बना किमनी देखे डिटेल्स
Yamaha Fazer 25 ब्रेक और सस्पेंशन
यामाहा फेजर की इस गाड़ी के ब्रेक की बात करें तो इस गाड़ी में काफी एडवांस ब्रेक दिया गया है। स्टार्टिंग के दोनों पहियों पर डुएल डिस्क ब्रेक दिया गया है जो काफी एडवांस और प्रीमियम टेक्नोलॉजी पर डेवलप किया गया है।Yamaha Fazer 25 कलर वेरिएशंस की बात करें तोयामाहा फेजर 25 की कलर वेरिएशंस की बात करें तो इस गाड़ी को दो कलर वेरिएशंस में मार्केट में लॉन्च किया गया है।
इसे भी पढ़ें;- Bajaj की हेकड़ी निकलने आ गयी, Suzuki की धासु बाइक अपने कंटाप Premium लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स
Yamaha Fazer 25 भारत में कीमत के बारे में
यामाहा कंपनी की इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 1.43 लाख से शुरुआत होकर इस गाड़ी की टॉप वेरियंट की कीमत जिसमें सभी स्पेशल फीचर्स मौजूद है 1.6 लाख रुपए दिल्ली के शोरूम में ऑन रोड उपलब्ध है। साथ ही आप इस गाड़ी को EMI पर भी ले सकते हैं जिस पर कंपनी द्वारा मात्र 9% का ब्याज चार्ज किया जाएगा। ऐसे ही नई-नई गाड़ियों की खबर के लिए हमें फॉलो करें!
इसे भी पढ़ें;-
OMG! बजाज ने कर दिखाया पुरे 303% का मुनाफा जनवरी में! देखे डिटेल्स
New hero splendor ev होली के रंग-बिरंगे रंगों में होगा लॉन्च, देख कीमत और फीचर्स!