Yamaha R15 V4 Bike
Indian Market में अब सभी कंपनियां अपनी Sport Look वाली Bikes को बेहतरीन Engine और धांसू Features के साथ पेश करने की कोशिश कर रही हैं। जिसमें सबसे लोकप्रिय Bike आपको Yamaha Motor की MT 15 और Yamaha R15 V4 मिलेंगी। अपने दमदार Engine के साथ KTM का गुरूर चकनाचूर करने आ गई है Yamaha की शानदार Bike R15 V4.
Yamaha R15 V4 Bike Features
अब अगर हम Yamaha R15 V4 में मिलने वाले रोमांचक Features की बात करें तो इसमें आपको डुअल चैनल ABS, बाई-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल मीटर, वाई-कनेक्ट (स्मार्टफोन) मिलता है। अब इसमें BT कनेक्टिविटी), डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम Features भी मिलते हैं।
Yamaha R15 V4 Bike Engine
अगर हम इस Yamaha R15 V4 Bike में मिलने वाले Engine की बात करें तो यह काफी दमदार Engine वाली Bike बताई जा रही है। जो कच्ची सड़कों पर भी चलने में सफल है। इसके Engine के तौर पर 155 CC, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC Engine भी दिया जाएगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Engine 10000 RPM पर 18.4 PS का MP और 7500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल है। इस Engine को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha R15 V4 Bike Price
Yamaha R15 V4 Bike की Price की बात करें तो अब इसकी Price 1.81 लाख रुपये से शुरू होती है और कहा जा रहा है कि यह 1.86 लाख रुपये तक जाएगी। यह 5 Variant और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला KTM RC 125 से है। अपने धुंआधार Engine से KTM का अकड़ चकनाचूर करने आ गई है Yamaha R15 V4 की धांसू Bike
Read More>
आम आदमीं के बजट में पेश है, Maruti Suzuki Alto K10 कड़क माइलेज के साथ धाकड़ फीचर्स कीमत बस इतनी
Odysse अपने पावरफुल इंजन के साथ देती है 170km की रेंज और बढ़िया परफॉर्मेंस, कीमत!
Royal Enfield का जलवा देखे अब, Mahindra लांच करेगी अपनी बुलेट कड़क फीचर्स के साथ खतरनाक लुक