अब करेगी युवाओं के दिलों पर राज लम्बी रेंज के साथ देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च…

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

ZELIO GRACYi electric scooter

भारत में इस समय एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Launch होते जा रहीं है वही आपको एक शानदार स्कूटर देखने को मिलने वाला है। ZELIO GRACYi  यह एक अमेजिंग परफॉर्मेस वाली स्कूटर साबित हो रही है। इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी दी जाएगी जिसे आप पढ़कर इसको Buy करने का विचार कर सकते हैं।

ZELIO GRACYi इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह स्कूटर आपको लंबी रेंज वर परफॉर्मेस प्रदान करने वाली है। इसी कारण से यह स्पेशल होने वाला है। इसमें आपको बिल्ट क्वॉलिटी देखने को मिलते वाली है इसमें आपको एडवांस फिचर्स प्राप्त होने वाला है। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस प्राइस और माइलेज जैसे महत्त्वपूर्ण चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आप इस स्कूटर को आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Zelio Gracy i एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए हो सकता है। यह आपको रोजमर्रा कि जिंदगी में बहुत काम आने वाली है अगर आप इसके बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो वह भी बहुत अमेजिंग है। इसमें आपको एक पॉवरफुल 48/60V BLDC मोटर कनेक्ट हुआ है । जो इसके मजबूती को बताता है। आपको इसमें पॉवरफुल 60V/30A लिथियम आयन बैटरी पैक इसमें आपको मिलने वाला है जो कि बहुत शानदार नजर आता है।

तगड़ा स्पीडर और माइलेज

अगर हम Zelio Gracy i की स्पीड की बात करें तो यह आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है और अगर हम इसकी रेंज की बात करें तो यह 90 Km की रेंज आपको प्रदान करने वाली है जो कि एक कमाल कि दूरी तय कर सकती है। इसमें आपको 1.5 यूनिट का चार्जर मिलता है जो कि चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगाता है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह एक आपके लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- दीवानों की लगी लॉटरी आया Yamaha की धांसू स्कूटर फीचर्स के साथ माइलेज भी होगी शानदार, देखें कीमत

New 2023 Zelio Gracy i [ Racing ] Electric Scooter - YouTube

मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर

Zelio Gracy i एक कमाल का स्कूटर है जो कि आपको एक अच्छा एक्सपीरिएंस प्रदान करने वाला है यह आपको अच्छी दूरी में भी साथ देने वाला है। इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलता है जो कि काफी cool नजर आता है। इसमें आपको Push Start Button के साथ alloy wheels, Disk Break, Fast charger, remote unlock जैसे बेहतरीन फिचर्स देखने को मिलते वाले है। इसमें आपको सभी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। 

जानिए कीमत

Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कमाल का परफॉर्मेंस आपको प्रदान करता है इस स्कूटर की कीमत आपको ₹56,825 रुपए की एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस देखने को मिलने वाली है। जो कि ₹59,755 रुपए तक पहुंच जाती है। अगर आप इसे बुक करने की चाहत में हैं तो आप इसके ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर अपना डिटेल फिल करके बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

एक बार फिर से हुई TVS Apache RTR 160 न्यू मॉडल की वापसी झक्कास इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ यहां देखें

अब हुआ सबका खेल खत्म Maruti Swift के आगे नहीं टिकेगी Mini Cooper, Car देखे फीचर और कीमत

₹2 लाख का डिस्काउंट पर 2023 मॉडल की गाड़ियाँ सेल पर लगी हुई है, जल्द खरीदें वरना स्टॉक खत्म हो जाएगी…

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज