Bajaj Chetak Electric Scooter Discount – भारत मे कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी सारे बाहुबली फिचर्स के साथ आते है ऐसे मे अगर आप भी अच्छी रेंज के साथ और बजट फ्रेंडली क़ीमत मे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हो तो Bajaj Chetak Electric Scooter को ले सकते ही
क्योंकि यह काफी अच्छी Milage के साथ आता है जिसकी Milage 126Km तक Milage मिलती है साथ ही कम्पनी ने इसको कई सारे धमाकेदार फिचर्स से लैस किया है। बता दें कि इसपर अभी काफी शानदार ऑफर भी चल रहा है।
Bajaj Chetak Electric Scooter Features
Battery & Performance – आपको बता दें कि कम्पनी ने इसमे काफी बड़ा Battery Pack का इस्तेमाल किया है इसमें कम्पनी ने 3.2kwh का बैटरी पैक लगाया ही जो जो एक बार चार्ज करने पर ही 126km तक की रेंज मुहैया करवाता है।
कम्पनी ने इस Battery Pack को चार्ज करने के लिए 800w का चार्जर दिया है जो कि मात्र 4 घंटे 30 मिनट मे ही इस Bajaj Chetak का फूल चार्ज कर देता है। साथ ही बता दें कि इसकी टॉप Speed 73kmph की है।
Features – बहुत सारे ऐसे फिचर्स होते है जो कि कुछ गिनी चुनी कम्पनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मे ही मिलते है उन स्कूटर मे एक स्कूटर Bajaj Chetak भी शामिल है। इसमे मिलने वाले फिचर्स मे 5 इंच TFT डिस्प्ले, Turn By Turn Navigation, Bluetooth Connectivity, Music Control आदि है।
ALSO READ – Bullet की किरकिरी कर देगी Mahindra की यह आने वाली Bike, जाने Launch Date!
साथ ही इनके अलावा इसमे रिवर्स मोड से लेकर एंटी थेफ्ट कंट्रोल सिस्टम, स्टीयरिंग लॉक, सीट स्वीचेज आदि भी दिये गए है।
Bajaj Chetak Electric Scooter Discount Price In India
अब यहाँ हम आपको बता दें कि कम्पनी की तरफ से Bajaj Chetak Electric Scooter पर बम्पर Discount दिया जा रहा है। कम्पनी ने अपने इस Electric स्कूटर की क़ीमत 1,47,243 रुपये रखी है जिसपर अभी अगर आप खरीदते हो तो 20,000 रुपये तक का फायदा ले सकते हो। यह लाभ आपको अगर आप किसी Bank के Credit Card से खरीदारी करते हो तो आसानी से मिल सकता है।