Tata Altroz SUV New Variant – ये बात सभी जानते है कि Tata कम्पनी कि कारे भारत मे खूब पसंद की जाती है और टाटा ने लोगो के दिलों पर राज किया हुआ है क्योंकि इस कम्पनी की कारे बहुत ही तगड़े फिचर्स और डिजाईन के साथ आती है ऐसे मे अब हाल ही मे कम्पनी की तरफ से Tata Altroz SUV का नया वेरीयंट भी लाया गया है जो काफी जोरदार और लाजवाब होने वाला है।
Tata Altroz SUV New Variant मे इसके पिछले मॉडल से काफी हटके फिचर्स से लेकर बेहतरीन Milage भी मिलने की उम्मीद है।
कम्पनी की यह कार मार्केट मे दूसरी कारों जैसे कि Creta और Brezza का गेम बजाने का दम रखती है। और कहीं न कहीं Tata Altroz SUV New Variant इनको कड़ा Competition देने वाली है।
Tata Altroz SUV New Variant Features
Tata Altroz SUV New Variant Engine & Performance – जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने अपनी इस SUV मे काफी शानदार और पावरफुल इंजन दिया है जो कि तीन अलग अलग वेरियंट्स मे मार्केट मे आ रहा है इन इंजनों मे 1.2 लीटर नेचुराली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और आखिर मे 1.5 लीटर डीजल इंजन इसमे दिया गया है।
साथ ही बता दें कि Tata Altroz SUV New Variant मे 90bhp की पावर और 200NM की पीक टॉर्क जनरेट की क्षमता दी गयी है।
Tata Altroz SUV New Variant Specifications – कम्पनी ने इस कार मे काफी शानदार डिजाईन दिया है इस Tata Altroz SUV New Variant मे आपको Front और रियर विंडो, हाईट एड्जस्टेबल Driver सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील्स, लेदर सीट्स, रेन सेंसिंग वाईपर, Front और रियर फॉग लाइट्स, पावर एंटीना और अलॉय व्हील्स आदि इसमे मिलते है।
Tata Altroz SUV New Variant Price In India
अगर हम बात करे Tata Altroz SUV New Variant की भारत मे क़ीमत की तो इस Car की भारत मे क़ीमत 6.60 लाख रुपये से लेकर 10.74 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है जो कि इसके अलग अलग वेरीयंट के मुताबिक Price है वहीं इसके CNG वेरीयंट की बात करे तो कम्पनी ने इस Car के CNG वेरीयंट को 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम मे लौंच करने की बात कही है।
ALSO READ – लो अब आ गयी ये Car शानदार वेरीयंट मे बाहुबली फिचर्स के साथ, गरीबो की रेट मे!