80km Milage के साथ माहौल गर करने आ रही यह Bike, टकाटक फिचर्स और कम क़ीमत मे यह Bike लेने का मौका! 

3 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Bajaj Platina 110 – भारत मे बजाज कम्पनी की अलग ही पहचान है कम्पनी ने अपनी बाईक्स से किसी को कभी निराश नही किया है इस कम्पनी की सभी बाईक्स मे एक Bike ऐसी भी जय जिसका Milage 80kmpl तक का मिल रहा है इज Bike कोई और नही बल्कि Bajaj Platina है जो कि अब नये अवतार मे आ गयी है कम्पनी ने इसे 110cc सेगमेंट मे Launch किया है यानी यह अब तगड़े इंजन के साथ आ रही है। 

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 Features

Engine & Performance – आपको बता दें कि कम्पनी की तरफ से इस लेटेस्ट platina Bike मे 115cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो काफी जोरदार है इस इंजन की मदद से 8.6bhp की पावर और 9.8NM की पीक टॉर्क जनरेट करने मे मदद मिलती है।

यह इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमीशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जिसके अगर Milage की बात करे तो यह काफी दमदार Milage के साथ आती है जो कि 80kmpl तक का Milage आप इससे ले सकते हो। 

Specifications – अगर इस Bike मे specifications की बात करे तो इसमे काफी तगड़े फिचर्स दिये गए है इसमे आगे की तरफ टेलिस्कोपिक Front फ्रॉक और पीछे की और ड्यूल स्प्रिंग शोक ऑब्जर्वर दिये गए है वहीं इसमे आगे की ओर डिस्क ब्रेक तो पीछे की ओर ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है साथ ही सेफ्टी के लिए इसमे ABS सिस्टम भी दिया गया है।

Bajaj Platina 110 Price In India

आपको जानकर खुशी होगी कि यह Bajaj Platina 110cc Bike भारत मे काफी अच्छे Milage के साथ शानदार क़ीमत पर मिल रही है कम्पनी की इस Bike को भारत मे 78,367 रुपये की क़ीमत से आप खरीद सकते हो जो कि इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।

यह इसके लेटेस्ट वेरीयंट की क़ीमत है वहीं इसको 4 कलर अपडेट के साथ भी लाया गया है जिनमे कॉकटेल वाईन रेड, sefiyar ब्लू, एबोनि ब्लेक और ग्लोस प्युतर ग्रे कलर शामिल है। 

ALSO READ – फ्यूचर टेक्नोलोजी से लैस यह कार देगी 400km का Milage, फिचर्स देख दिल दे बैठोगे! 

Share This Article
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज