Battery Replacement Cost of Ola Ather and TVS
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे इस बात के विषय में चर्चा करेंगे की जिस प्रकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को हम तेजी से खरीद रहे हैं उसके बैटरी को बदलने में कितना खर्च आएगा दिन प्रतिदिन नया मॉडल लॉन्च तो हो रहे हैं लेकिन इनका बैट्री रिप्लेसमेंट की वारंटी गारंटी और कास्ट के बारे में आज हम आपको जानकारी साझा करेंगे।
Ola S1 Pro
हमारा लिस्ट के सबसे नंबर वन पर ओला की गाड़ी आती है जहां पर आप कुछ पैसे भरकर के 5 साल तक अपनी बैटरी की वारंटी एक्सटेंड करवा सकते हैं कंपनी में 3 साल की वारंटी देती है लेकिन आप इसको कुछ बढ़ा सकते हैं और बैट्री पैक के रोल के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लगातार 7 साल तक चल सकती है।Ola S1 Pro मे 4 किलोवाट बैटरी बैक का इस्तेमाल किया जाता है और Ola S1 Pro कीमत 87,000 है।
Ather 450X
हमारे लिस्ट के दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल आती है जिसका नाम Ather 450X है जो 30000 किलोमीटर तथा 3 साल की बैट्री वारंटी को आप एक्सटेंड करवा सकते हैं जो 5 साल की हो सकती है या 60000 किलोमीटर की है कंपनी बाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में अपनी बैटरी पैक काफी टिकाऊ देती है और Ather 450X इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 62,000 है।
TVS iQube
TVS iQube हमारे लिस्ट की तीसरी हाई परफार्मेंस वाली व्हीकल है जो काफी ज्यादा डिमांडेबल व्हीकल है इसको मार्केट में बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं उसकी डिजाइनिंग काफी अच्छी है इसमें काफी बढ़िया-बढ़िया एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी इस गाड़ी में 3.4 किलो वाट के लिए थीम ओं बैट्री पैक का इस्तेमाल करती है जिसकी रेटिंग काफी बढ़िया है और इसमें 3 साल की बैट्री वारंटी मिलती है तथा 50,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है और इस TVS iQube की कीमत की बात करें तो ₹56000 शुरू करें 70,000 रुपए तक जाती है।
इसे भी पढ़े :-
New Honda Activa 7G आ रही है अपने दमदार फीचर्स के साथ, मात्र इतनी कीमत पे
Cyborg Bob-e Motorcycle :भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल जो देती है, 110 Km का रेंज..!