BMW CE02 Electric Scooter
Indian Market में Electric scooter की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन अपने कम बजट के फीचर से भरपूर scooter बाजार में पेश कर रही हैं। ऐसे में हाल ही में BMW ने भी इस रेस में हिस्सा लिया है और अपने शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज वाले Electric scooter को Indian Market में लॉन्च करने का फैसला किया है.
इस scooter का नाम है- BMW CE02 Electric स्कूटर, जिसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स के साथ 90 किमी की रेंज और 70 किमी प्रति घंटे की Top Speed मिलने वाली है, वह भी बेहद किफायती Price पर। तो आइये जानते हैं BMW CE02 Electric scooter के बारे में –
BMW CE02 Electric Scooter Features
आपको बता दें कि BMW CE02 Electric scooter में कई दमदार और ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं, जो इस scooter को बाकियों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इस scooter में डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्प्ले, 3.5 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट म्यूजिक, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स होंगे।
BMW CE02 Electric Scooter Engine
BMW CE02 Electric scooter में 2 Kwh की डबल लिथियम आयन Battery का Use किया गया है, जो इस scooter को 90 km तक की Reng प्रदान करती है। इसके अलावा इस scooter में 1 किलोवाट की BLDC Motor भी दी गई है, जिससे यह scooter 70 km प्रति घंटे की Top Speed से चल सकता है। आपको बता दें कि इस scooter को चार्ज करने में 5 घंटे से भी कम समय लगेगा।+
आपको बता दें कि इस Electric scooter में आपको सिंगल Battery का भी Option मिलता है। सिंगल Battery वाले इस scooter की Top Speed 45 km प्रति घंटा और रेंज सिर्फ 45 km है। आपको बता दें कि इस scooter को चार्ज करने में करीब 5 घंटे का समय लगता है।
BMW CE02 Electric Scooter Price
आपको बता दें कि BMW CE02 Electric scooter की Price को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट Information नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि Indian Market में इस scooter की Price करीब 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। .
यह भी पढ़े>
- सिर्फ 7,145 रुपये में अपना बनाये इस दमदार लुक वाली बाइक, KTM Duke 200 धासु फीचर्स के साथ इतनी सस्ती डील
- Tata की यह मॉडल Innova और Ertiga का घमंड तोड़ने के लिए मार्केट में, हुई लॉन्च सस्ते EMI पर उपलब्ध!
- इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा तहलका, लांच हुआ दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में 110km की धासु रेंज
- पेश हुआ अपडेटेड Honda Shine नये Avatar में धासु फीचर्स के साथ Hero को देगा टकर
How to purchase