Honda Electric Scooter – हाल के कुछ सालों मे भारत मे इलेक्ट्रिक सेगमेंट मे स्कूटरों की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है और लोग भी अब पेट्रोल स्कूटर की जगह बैटरी वाले स्कूटर को पसंद कर रहे है ऐसे मे भारत मे बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने अपने Electric Scooter को लौंच कर रही है लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नही है कि पेट्रोल वाले वाहन की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे भी होते है लेकिन इसमे पेट्रोल का झ्न्झट नही रहता है।
अब भारत मे सबसे बड़ी Two Wheeler कंपनियों मे से एक होंडा ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने के लिए कमर कस ली है और जल्द ही कम्पनी अपने बटरों वाला पावरफुल स्कूटर लाने वाली है।
Honda Electric Scooter Features
Battery & Performance – सुनने मे आ रहे है कि Honda अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मे जिस तरह के बैटरी Pack को लाने की योजना बना रही है उस तरह का बैटरी Pack भारत मे अभी तक किसी भी कम्पनी के स्कूटर में नही लाया गया है यह Honda का अपना खुद का रिसर्च करके बनाया जाने वाला Battery Pack होगा जिसकी Performance काफी शानदार रहने वाली है यह काफी लंबी रेंज के साथ मार्केट मे आने वाला है।
Specifications – कम्पनी इसमे Digital कांटे से लेकर कई सारे गच्च फिचर्स से लैस करने वाली है इसमे Bluetooth Connectivity से लेकर सेल्फ स्टार्ट आदि जैसी बहुत सारे फिचर्स मिलने वाले है जो मार्केट मे दूसरे Electric स्कूटर के होश ठिकाने लगा सकते है।
Honda Electric Scooter Price & Launch Date In India
अगर बात करे भारत Honda Electric Scooter की क़ीमत और Launch Date के बारे मे तो यह भारत मे कब Launch किया जाएगा इसके बारे मे कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कम्पनी जल्द ही इसे Launch कर सकती है साथ ही साथ इसकी क़ीमत के बारे मे भी कम्पनी की तरफ से कोई भी बयान नही आया है