Kawasaki Eliminator 450
Indian Market में युवाओं के बीच स्पोर्टी लुक वाली और क्रूजर बाइक्स की काफी डिमांड है। ग्राहक ऐसी ही स्टाइलिश बाइक्स की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही Bike खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कावासाकी एलिमिनेटर 450 की, जिसने जनवरी 2024 में ही Indian Market में कदम रखा है।
इस Bike का लुक तो बेहद कातिलाना है ही, इसमें बुलेट जैसी ताकत भी है। इसके साथ ही यह Bike कई शानदार और दमदार Features से भी लैस है, जिसके चलते यह क्रूजर Bike आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। तो आइये जानते हैं कावासाकी एलिमिनेटर 450 के Features और कीमत के बारे में –
Kawasaki Eliminator 450 Features
आपको बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर 450 में कई एडवांस लेवल के Features देखने को मिल सकते हैं, जिसमें एलईडी लाइट, साइड स्टैंड सेंसर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल जैसे एडवांस Features शामिल हैं। इस क्रूजर Bike में टेलिस्कोपिक फ्रंट और डुअल मोनोशॉक रियर एब्जॉर्बर भी है।
Kawasaki Eliminator 450 Engine
इंजन की बात करें तो कावासाकी एलिमिनेटर 450 में 451 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9000 आरपीएम पर 45 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
Kawasaki Eliminator 450 Price
जानकारी के लिए बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर 450 को कंपनी ने Indian Market में 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। फिलहाल यह Bike केवल एक ही कलर वेरिएंट मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Read more>
कड़क रेंज के साथ, धमाकेदार फीचर्स वाली Electric कार Hyundai Creta EV देखे लांच डेट
Fully Updated फीचर्स के साथ, TVS Apache RTR 160 4V पेश है नये Avtar में देखे डिटेल्स