भारत में 5 क्विंटल की वजन उठाने वाली Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च, मात्र ₹968 मंथली EMI पर खरीदे

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Kinetic E-Luna launch Date in india

अब भारत में इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाली लूना भी लॉन्च हो चुकी है जिससे आप 5 क्विंटल तक की वजन को आसानी से उठा सकते हैं हमारे देश में दो पहिया वाहन से मार्केट में सामान लाने का बहुत बड़ा क्रेज है

लेकिन सामान लाने के लिए बार-बार जाना पड़ता है और कोई बाइक ज्यादा वजन उठा भी नहीं पाती है! लेकिन यह इलेक्ट्रिक लूना तकरीबन 5 कुंतल तक की वजन उठा सकती है और एक भी रुपए का पेट्रोल खर्च नहीं होगा इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है आज ही इसको खरीद सकते हैं चलिए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी के बारे में डिटेल में.!

Kinetic E-Luna की डिजाइनिंग की जानकारी के बारे में

Kinetic E-Luna की डिजाइनिंग के बारे में बात करें तो आपको इसमें सिंपल और रूबडिंग डिजाइन देखने को मिलती है। यह ओरिजिनल लूना जैसी ही दिखती है लेकिन इसको इलेक्ट्रिक वर्जन में मॉडर्न डिजाइनिंग के साथ पेश किया गया है

इसके इस एलिवेशन को देखने के लिए लोग हमेशा इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं इसमें अच्छी क्वालिटी की हैलोजन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है और यह ट्यूबलेस ट्यूबलर स्टील चासी विकल्प में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें:- Brisk EV चीते के भी तेज रफ्तार 333Km की रेंज से भागती है, बढ़िया फिचर्स और सस्ते EMI पर उपलब्ध भी है,अभी देखें

Kinetic E-Luna के दमदार परफॉर्मेंस की जानकारी के बारे में

Kinetic E-Luna के दमदार परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक लूना कमल की परफॉर्मेंस साथ मार्केट में उपलब्ध होता है इसमें आपको दो किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल मिलता है और इसलिए थे मैन बैटरी पर की सहायता से एक सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक लूनर 110 किलोमीटर की रेंज देती है

और आपको इसके इलेक्ट्रिक मोटर में अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता मिलने वाली है इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- Hero Splendor एक बार फिर से बनेगी मार्केट कि शान, इलेक्ट्रिक वर्जन में बनेगी गरीबों का सहारा, देख कीमत..!

Kinetic E-Luna की कीमत

Kinetic E-Luna की कीमत की बात करें तो दमदार परफॉर्मेंस बढ़िया फ्यूचर क्वालिटी के साथ यह इलेक्ट्रिक लूना भारत के अंदर कॉम्पिटेटिव कीमत पर लॉन्च किया गया है भारत के अंदर इस इलेक्ट्रिक लूणी की कीमत मात्र ₹70000 रखी गई है।

लेकिन आपको घबराने की कोई बात नहीं आप इसको 968 की मंथली किस्त पर भी खरीद सकते हैं उसके लिए आपको 3990 डाउन पेमेंट रुपए जमा करना पड़ेगा। उसके बाद आप इस इलेक्ट्रिक लूना को ले सकते हैं और हर महीने किस्त भर के इसको अपना बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- MG Comet Ev इंडियन ग्राहकों के लिए कोई एकदम सस्ती मात्र 1.5 लाख रुपए कीमत में घर ले जाए

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है
4 Comments
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज