Maruti Suzuki Alto K10
वैसे तो Indian Market में कई Car निर्माता कंपनियां हैं लेकिन इसके बावजूद Maruti का रुतबा अलग ही स्तर पर है। Maruti की हर Car लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन इसमें भी Maruti Suzuki Alto K10 अलग है। आज भी लोग इस Car को खरीदने में लगे हुए हैं।
इस Car में आपको A-क्लास के Features से लेकर Mileage और सेफ्टी Features तक सभी मिलते हैं, वो भी बेहद किफायती Price पर। ऐसे में कम शब्दों में Maruti Suzuki Alto K10 को ऑटोमोबाइल Sector में ऑल-राउंडर कहा जा सकता है। तो आइये जानते हैं इस शानदार Car की खासियतों के बारे में –
Maruti Suzuki Alto K10 Price
Price की बात करें तो Maruti Suzuki Alto Indian Market में 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप Variant की Price 5.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक पहुंचती है।
Maruti Suzuki Alto K10 Features
Maruti Suzuki Alto K10 को Company ने कई ब्रांडेड और आधुनिक Features से लैस किया है। इसमें आपको महत्वपूर्ण सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सिस्टम कंट्रोल, ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट, कंट्रोल क्रूज़, कंट्रोल मोबाइल कनेक्टिविटी, मैनुअल सेटिंग, एडवांस सेटिंग टॉप स्पीड, ओडोमीटर जैसे कई बेहतरीन और स्मार्ट Features देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 Engine
Engine के तौर पर Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर K-सीरीज Engine दिया गया है, जो 65 bhp पावर और 89 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
वहीं इस Car के सीएनजी Variant में केवल 1.0 लीटर डुअलजेट पेट्रोल Engine दिया गया है, जो 57PS की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। आपको बता दें कि इस Car के Engine के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है।
Maruti Suzuki Alto K10 Mileage
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto K10 में आपको दमदार Engine के साथ बेहतरीन Mileage भी मिलता है। पेट्रोल Variant में यह Car 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देने में सक्षम है। वहीं इसके सीएनजी Variant में 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का Mileage मिलता है।
Read More>
Big Offer Bajaj Pulsar 125 खरीदने का सुनहरा मौका, इससे सस्ती EMI दुबारा नही मिलेगा
मात्र 65,000 में भोकाली Royal Enfield Shotgun 650 अपना बनाये दमदार फीचर्स के साथ बावली इंजन
पुरे 50 हजार की बम्पर छुट Honda Elevate पर, ख़रीदने का सही टाइम देखे डिटेल्स
Tata का बना पोपट, Hyundai Venue मात्र 24,265 रुपये के धासु EMI पर ख़रीदे
कड़क माइलेज के साथ Maruti Suzuki Swift Sport Advance बेस्ड फीचर्स कीमत बस इतनी