Maruti Suzuki Hustler
Indian Market में Maruti Suzuki Company 4 व्हीलर सेगमेंट में Customer के दिलों पर राज करती है। इस Company ने अब तक कम Price में कई शानदार गाड़ियां Launch की हैं, जो Customer को काफी पसंद भी आती हैं। ऐसे में Maruti बहुत जल्द Indian Market में अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV Launch करने जा रही है, जिसका नाम है- Maruti Suzuki Hustler
यह Car आCar में तो छोटी होगी, लेकिन Features के मामले में यह बड़ी-बड़ी कंपनियों की लग्जरी गाड़ियों को भी मात देगी। इस Car में आपको कई बेहतरीन और Amazing Features देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह Car साल 2024 में ही भारत में एंट्री करने वाली है। तो आइए जानते हैं Maruti Suzuki Hustler के बारे में –
Maruti Suzuki Hustler Features
रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki Hustler में आपको कई Amazing और स्मार्ट Features देखने को मिल सकते हैं। इस Car में आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, Power विंडो, Power साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे एडवांस Features मिलने की संभावना है।
Maruti Suzuki Hustler Engine
आपको बता दें कि Company Maruti Suzuki Hustler में 658cc का पावरफुल Engine दे सकती है, जो 52ps की Power और 51Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके साथ ही इस Car में आपको विकल्प के तौर पर एक और 658cc का टर्बो चार्ज Engine भी मिल सकता है, जो 64PS की Power और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Maruti Suzuki Hustler Price
Price की बात करें तो फिलहाल Company की ओर से Maruti Suzuki Hustler की Price को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह Car बाजार में 6 लाख रुपये से 7 लाख रुपये की एक्स-शोरूम Price पर पेश की जा सकती है।
Read More>
Advance फीचर्स के साथ KTM का अकड़ चकनाचूर करने आई Yamaha की ये खलनायक बाइक
आम आदमीं के बजट में पेश है, Maruti Suzuki Alto K10 कड़क माइलेज के साथ धाकड़ फीचर्स कीमत बस इतनी
Odysse अपने पावरफुल इंजन के साथ देती है 170km की रेंज और बढ़िया परफॉर्मेंस, कीमत!
Royal Enfield का जलवा देखे अब, Mahindra लांच करेगी अपनी बुलेट कड़क फीचर्स के साथ खतरनाक लुक
Honda Activa 7G अब होली के पहले मार्केट में लॉन्च, कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखें ?