Toyota Urban Cruiser Hyryder – भारतीय Car मार्केट मे कई सारी Mid SUV मिल रही है जो कई सारी अलग अलग कम्पनी की तरफ से Launch की गई है उन्ही मे से एक इन सभी SUV पर भारी पड़ने वाली SUV है Toyota Urban Cruiser Hyryder जो काफी दमदार बिल्ड क्वालिटी और शानदार इंजन और फिचर्स से लैस मिल रही है।
यह मिनी Fortuner के नाम से जानी जाती है जो अपनी अलग ही पहचान बनाये बैठी है।अगर आप इस SUV को लेना चाहते है तो इसे आप मात्र 1 लाख रुपये देकर अपना बना सकते है आइये बताते है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Features
Engine & Performance – आपको इसमे 1.5 लीटर वाला 4 सिलेंडर K सीरीज इंजन मिलने वाला है जो काफी तगड़ा इंजन है। इस इंजन से 102bhp की पावर और 137NM का पीक टॉर्क जनरेट होने की क्षमता मिलती है।
बता दें कि यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमीशन के साथ आता है। कम्पनी की तरफ से कहा गया है कि इसका CNG वेरीयंट 1kg CNG मे 28km तक Milage देता है जो काफी शानदार Milage है।
Specifications – इस Toyota SuV मे आपको एक से बढ़कर एक शानदार फिचर्स देखने को मिल जाते है इसमे 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड Front सीट्स, हेड अप डिस्प्ले, पडल शिफ्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, Smartwatch Connectivity जैसे Advanced फिचर्स इसमे शामिल है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price In India
अगर आप भी Toyota Urban Cruiser Hyryder को अपना बनाना चाहते है तो अब टेंशन न ले क्योंकि आप कम्पनी मे इस Car को मात्र 1 लाख रुपये जमा करवाकर ले सकते है क्योंकि इस कार की क़ीमत 13.24 लाख से 15 लाख रुपये के बीच है ऐसे मे आप 1 लाख रुपये जमा करवाकर बाकी के पैसों की 5 साल की क़िश्ते बनवा सकते है और हर महीने EMI भर सकते है।
ALSO READ – 135km रेंज वाली इस स्कूटर की क़ीमत मात्र 54 हजार रुपये, फिचर्स देखकर अभी खरीद लोगे!