Maruti Suzuki S-presso CNG – हाल के पिछले कुछ सालों मे CNG कारों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है ऐसे मे भारत की बड़ी बड़ी कंपनिया अपनी कारे इस सेगमेंट मे Launch करती रहती है और इसी क्रम मे भारत की सबसे बड़ी फॉर व्हीलर बनाने वाली कम्पनी Maruti Suzuki ने भी अपनी Maruti Suzuki S-presso का CNG मॉडल मार्केट मे उतार दिया है।
जो कई सारे प्रीमियम फिचर्स से लैस होने वाला है साथ ही इसका इंजन से लेकर इसके फिचर्स तक बेहद ही शानदार मिलने वाले है।
Maruti Suzuki S-presso CNG Specifications
Engine & Performance – जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने अपनी इस CNG कार मे 998cc का बेहद दमदार इंजन विकल्प पेश किया है जो अच्छी से अच्छी Car को टक्कर देने का काम करने वाला है। यह अपने CNG सेगमेंट के अंदर काफी अच्छा Milage देने का दम रखता है यहाँ तक कि कम्पनी ने दावा किया है कि इस इंजन के जरिये 30Km का Milage आसानी से मिल सकता है।
ALSO READ – इस कंटाप फिचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा बंपर 20,000 रुपये तक का भारी भरकम Discount, मौका लपक लो!
Features – अगर बात करे Maruti Suzuki S-presso CNG के फिचर्स के बारे मे तो, कम्पनी ने इसमे बहुत शानदार और हटके अतरंगे फिचर्स इसमे इस्तेमाल किये है यहाँ तक कि इसका फ्रंट डिजाईन भी काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है। साथ ही साथ इसका इंटीरियर भी काफी Luxury मिलने वाला है। इसमे इंटीरियर का लुक देखते ही ग्राहक को मज़ा आ जायेगा।
Maruti Suzuki S-presso CNG Price In India
अब अगर Maruti Suzuki S-presso CNG की क़ीमत के बारे मे बात करे तो कम्पनी मे अपनी Maruti Suzuki S-presso CNG को भारत मे बहुत ही कम बजट मे या गरीबो की रेट मे इसको लौंच किया है इसको भारत मे 4 लाख रुपये की बेहद ही सस्ता बजट मे Launch कर दिया है। जिसे आप अपना बना सकते हो।