MG Astor अपनी नई SUV को लेके मार्केट मे मचाएगा गदर, कीमत में भारी छूट करके जीतेगा ग्राहकों का दिल

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

MG Astor Sharp CVT BSV 

इस समय भारत में SUV गाड़ियों का चलन चल रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम अपने या अपने परिवार के लिए एक बढ़िया क्वालिटी की फोर व्हीलर खरीदें तो यह निर्णय लेने से पहले मैं आपको एक ऐसे तरीके से साजिश करने वाला हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने मन पसंदीदा फोर व्हीलर की खरीदारी कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको MG Astor की Sharp CVT BSVI एसयूवी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं…

इस गाड़ी में बेहतर से बेहतर जबरदस्त फीचर दिए गए हैं और साथ ही भारी भरकम छूट भी दी गई है। इस गाड़ी पर भारी भरकम छुट और इसके जबरदस्त फीचर के बारे में आई विस्तार से चर्चा करते हैं।

MG Astor Sharp में है जबरदस्त फीचर 

इस वाहन में आपको जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें 1498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। जिसमे 108.42 bhp की पावर प्रोवाइड करने की काबिलियत है साथ ही यह 144 NM का टॉर्क जनरेट करके देता है। यह 48 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मिलती है। इस वाहन में 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी दी गई है। इस वाहन में जबरदस्त बात ये है कि इस SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

यह पढ़ें:- भारत में 5 क्विंटल की वजन उठाने वाली Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च, मात्र ₹968 मंथली EMI पर खरीदे

इस वाहन में  MG कंपनी ने इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ में MacPherson Strut सस्पेंशन साथ ही रियर में भी डिस्क ब्रेक के साथ Torsion Beam सस्पेंशन  दिये है। इस SUV  में 14.82 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज दिया गया है।

Mg Astor 2023 Top Model Sharp CVT | Detailed Review with Features and On  road Price - YouTube

डिजिटल तरीके से सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल

इस झक्कास फोर व्हीलर में सुविधा के तौर पर इसमें आपको पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, हीटर, एयर कंडीशनर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, सीट हेडरेस्ट, कप होल्डर, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, फाइंड माय कार लोकेशन, की-लेस एंट्री तथा लेन चेंजर इंडिकेटर के साथ वॉइस कमांड का भी फीचर दिए है।

टॉप क्वालिटी की सेफ्टी फीचर्स 

MG Astor Sharp के सेफ्टी फीचर की बात करे तो वाहन में एंटोलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, कुल 6 एयरबैग, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, फ्रंट इंपैक्ट्स बीम्स, साइड इंपैक्ट बीम्स, ट्रेक्शन कंट्रोल एवं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, हिल एसिस्ट तथा 360° घुमावदार कैमरा दिया है। 

MG Astor Sharp  पर मिल रही है तगड़ी छुट , जाने कैसे  ख़रीदे 

MG Astor Sharp  गाडी की कीमत  एक्स शोरूम  16.14 लाख रुपए है। अगर आप इस गाडी को cardekho.com  से खरीदते है आप सिर्फ 13.75 लाख रुपए  में खरीद सकते है।

असल में ये गाडी सेकंड हैंड कार है लेकिन ये गाडी cardekho.com इस वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में लिस्टेड है। अभी तक ये गाडी सिर्फ  गाड़ी को मात्र 8,045 किलोमीटर तक चली है। इस गाडी की कंडीशन की बात करे तो न तो इसमें कोई स्क्रैच नहीं दिखने को मिलती है। अगर आप इसे खरीदना का मन बना रहे हैं तो आज ही  cardekho.com वेबसाइट पर विकसित करें।

यह पढ़ें:- Ola S1 Pro Generation-2 में मचाएगा तबाही पावरफुल इंजन से 90 km की रेंज, कीमत स्मार्टफोन से भी सस्ता होगा।

Hero Electric A2B: एकदम 5G स्मार्टफोन की कीमत पर उपलब्ध है सबसे अधिकतम रेंज देती है,जानिए कीमत.?

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज