Okaya Electric Scooter – आपको जानकर खुशी होगी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनी Okaya ने अपने स्कूटर पर कुछ वक़्त के लिए बम्पर ऑफर निकाला है अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली स्कूटर खरीदना चाहते है तो कुछ समय रूककर यह आर्टिकल अंत तक पढ़े। ताकि आप इस ऑफर का फायदा उठा सके।
Okaya Electric Scooter Features
बता दें कि कम्पनी का यह स्कूटर काफी आराम दायक है और लोगो को यह काफी पसंद आ रहा है ऐसे मे इसमे कई सारे एक से बढ़कर एक फिचर्स दिये गए है। वहीं यह स्कूटर मे जो बैटरी डाली गई है वह लिथियम आयन फॉस्फट से बनी बैटरी है।
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि कुछ स्कूटर के मॉडलों मे ही इस LFP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण इसकी Long Life होना है। इस Battery की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार रहती है इसलिए इसका इस्तेमाल समय के साथ बढ़ता जा रहा है।
इस तरह मिल रहा यह Discount पर
Okaya Electric Scooter की क़िमतो की बात करे तो कम्पनी ने अपने F4 की क़ीमत 1,19,989 रुपये कर दी है जो पहले 1,50,112 रुपये थी। वहीं Fast F3 की क़ीमत 1,09,999 रुपये कर दी है जो कि पहले 1,34,946 रुपये एक्स शोरूम थी। जबकि कम्पनी के सबसे सस्ते वेरीयंट फ्रीडम की क़ीमत 69,950 रुपये कर दी गयी है जो पहले 75,899 रुपये की एक्स शोरूम क़ीमत मे मिल रहा था।
ऐसे मे अगर आप भी अब Okaya Electric Scooter को खरीदना चाहते है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर आसानी से यह खरीद सकते है और अपना बना सकते है।
ALSO READ – आ रहा 125cc इंजन और खूबसूरत डिजाईन वाला ये स्कूटर जो कर देगा Activa और जुपीटर की खटिया खड़ी!