Honda Shine 100cc – Honda कम्पनी एक ऐसी Bike बनाने वाली कम्पनी है जो अपनी Bike को जब भी Launch करती है तो उसे बिल्कुल कम बजट मे धमाकेदार फिचर्स के साथ Launch करती है ऐसे मे अब कम्पनी ने अपनी लेटेस्ट Bike Honda Shine 100cc को भी Launch कर दिया है। जो कि बजट सेगमेंट मे सभी बाईकों मे सबसे बेस्ट है।
यह काफी सारे एक से बढ़कर एक कड़क फिचर्स से भी लैस किया गया है। यह बहुत ही अच्छे डिजाईन मे लाने कि उम्मीद है जिसको ग्राहक काफी पसंद करने वाले है।
Honda Shine 100cc Features
Engine & Performance – कम्पनी कि मार्केट मे पहले से ही Honda Shine मौजूद थी जो की ज्यादा क़ीमत पर Launch की गयी थी और अब उसी का एक और वेरीयंट Market मे Launch कर दिया गया है जो कि 100cc के साथ पेश किया गया है यह काफी पावरफुल इंजन है जो Bike मे देखने को मिलता है। जो कि 70kmpl का काफी तगड़ा Milage देता है। यह बजट सेंगमेंट मे अच्छा ऑप्शन है।
Specifications – दोस्तों कम्पनी ने बेहद ही धमाकेदार डिजाईन से इस Bike को लैस किया गया है। यह काफी दमदार फिचर्स से लैस की गयी है। बता दें कि इसमे अलॉय व्हील्स दिये गए है जो कि ट्यूबलेस नही है।
इसमे Side Stand इंजन Cut off फिचर दिया गया है साथ ही सेल्फ स्टरों ऑप्शन भी मौजूद है। इस Honda Shine 100cc मे फ्यूल गेज, टेल लाइट्स, इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर आदि दिये गए है।
Honda Shine 100cc Price In India
Honda की यह Bike भारत मे 100cc वेरीयंट मे Launch किया गया है जिसको बजट के अंदर 64,900 रुपये मे लाया गया है जो कि कम बजट के सेगमेंट मे बेहतर सुविधा देती है। यह इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।
ALSO READ – जबरा लुक और धाकड़ फिचर्स से लैस होने वाली है ये Car, मिल रही है गरीबो की रेट में!