Royal Enfield Classic 350
Indian Market में Royal Enfield Classic 350 के चाहने वालों की काफी लंबी लाइन देखने को मिलती है। इस धांसू Bike के लुक से लेकर Features तक Customer इसके दीवाने हो रहे हैं। यह Bike कीमत में थोड़ी महंगी है। जिसके कारण Customer चाहकर भी इसे नहीं खरीद पाते हैं. ब्रांडेड Features से भरपूर शानदार Bike Royal Enfield Classic 350 को डूबते को सहारे के तौर पर पेश किया गया।
Royal Enfield Classic 350 price
Royal Enfield Classic 350 की ऑन रोड Price करीब 1.85 लाख रुपये बताई जा रही है। ऐसे में कम बजट वाले ग्राहकों को इसे खरीदने से पहले चार बार सोचना पड़ता है। कंपनी द्वारा दिए गए नए Offer के मुताबिक, आप Royal Enfield Classic 350 को महज 20 हजार रुपये देकर अपने घर ला सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350 EMI Offer
Royal Enfield Classic 350 के लिए फाइनेंस Offer दिया गया है, जिसके चलते यह धांसू Bike भी आपको सिर्फ 20,000 रुपये में मिल जाएगी। जिसके लिए आपको सिर्फ 20 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आप 3 साल तक 6,482 रुपये प्रति माह ईएमआई के साथ इस Bike की किस्त आसानी से चुका सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350 Features
Royal Enfield Classic 350 के शानदार Features की बात करें तो इस धांसू Bike में आपको सिंगल चैनल एबीएस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन किल स्विच, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और पास लाइट जैसे Features भी देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Classic 350 engine
Royal Enfield Classic 350 के इंजन में आपको 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन भी दिया जाएगा। जो 20.2 bhp की Power और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। जिसके इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े>
होली पर हो जाये कुछ Special, पुरे 45 हजार का बम्पर छूट Kawasaki Versys 650 पर, जल्दी करे
RYD E2 PLUS Electric Cycle दमदार बैटरी लाइफ के साथ कंटाप इलेक्ट्रिक साइकिल
लोगो की उमीद बन कर मार्केट में उतरी Maruti ZXI AMT खचाखच फीचर्स के साथ इतनी कीमत
पूरानी यादे ताज़ा करने मार्केट में उतरी Yamaha RX100 पावरफुल फीचर्स के साथ कमाल का लुक