RYD E2 PLUS Electric Cycle
पूरे Hindustan में Electric वाहनों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, ऐसे कई लोग हैं जो Electric स्कूटर, Electric Bike, Electric कार की ओर आकर्षित हो रहे हैं, तो भाइयों, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Electric Cycle की मांग कर रहे हैं। अभी Hindustan में कई कंपनियों ने कई Electric साइकिलें Launch की हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक Electric Cycle के फायदे लेकर आए हैं जिस पर आपको ₹10000 का भारी Discount दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस Electric Cycle की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें आपको 40 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देखने को मिलती है, साथ ही इस Electric Cycle में आपको कुछ Features भी देखने को मिलते हैं, आइए जानते हैं इसकी Price यह Electric साइकिल.
RYD E2 PLUS Electric Cycle Speed
आपको बता दें कि इस Electric Cycle में आपको 7.8Ah की बहुत बड़ी लिथियम Battery देखने को मिलती है जो इस Electric Cycle को फुल चार्ज करने पर 40 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आपको बता दें कि यह Electric Cycle अपने फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसका मतलब है कि इसकी Battery को फुल चार्ज होने में सिर्फ 60 मिनट का समय लगता है। बेहतरीन Battery के साथ-साथ कंपनी ने इस Electric Cycle को 250W BLDC Electric मोटर से जोड़ा है जो इस Electric Cycle को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है।
RYD E2 PLUS Electric Cycle Features
मालूम हो इस Electric Cycle में आपको कुछ अच्छे Features देखने को मिलते हैं जैसे आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, मोटे टायर, स्टील फ्रेम, 27.5 इंच के अलॉय व्हील आदि, और आपको बता दें कि इसकी Battery पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और मोटर. वारंटी भी उपलब्ध है.
RYD E2 PLUS Electric Cycle Price
आपको बता दें कि Indian Market में RYD E2 PLUS Electric Cycle की Price लगभग ₹28000 है। लेकिन अभी इस Electric Cycle पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लगभग ₹10000 का भारी Discount देखने को मिल रहा है, जिसके बाद इस Electric Cycle की Price घटकर मात्र ₹18000 रह गई है।
रीड मोर>
लोगो की उमीद बन कर मार्केट में उतरी Maruti ZXI AMT खचाखच फीचर्स के साथ इतनी कीमत
TVS की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कड़क रेंज के साथ इतनी सस्ती जल्दी करे
होली में भांग की गोली की तरह डगमगाते हुए लॉन्च हुई Hero Splendor Sports Edition सस्ते कीमत उपलब्ध!