TVS iQube Electric Scooter
क्या आप भी अपने लिए ऐसे Electric scooter की तलाश में हैं जिसमें आपको जबरदस्त रेंज, जबरदस्त स्पीड और जबरदस्त लोक मिले तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा Electric scooter जिसे महज ₹6 में Charge किया जा सकता है और 135 रुपये तक का सफर किया जा सकता है। किलोमीटर. चला सकते हैं, और आपके पेट्रोल खर्च में 95% तक की बचत कर सकते हैं।
आज हम जिस Electric scooter की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS iQube Electric scooter है, इसमें आपको 135 KM की रेंज और 80 Km/h की टॉप स्पीड मिलती है, इसके साथ ही इसमें आपको फास्ट चार्जिंग के साथ 45 KM की Battery मिलती है। और भी Features देखने को मिलेंगे, आइए जानते हैं इस Electric scooter के बारे में।
TVS iQube Electric Scooter Battery
क्या आप जानते हैं कि TVS के इस Electric scooter में आपको एक बहुत बड़ी Battery देखने को मिलती है, TVS के इस TVS आईक्यूब Electric scooter में आपको 3.2 kWh की क्षमता वाला लिथियम एंड Battery पैक देखने को मिलता है जो इस Electric scooter को एक रेंज देता है। 135 किलोमीटर की. रेंज प्रदान कर सकता है, और यह Electric scooter के चार्जिंग फीचर के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इसकी Battery को फुल Charge होने में केवल 4 घंटे लगते हैं।
TVS iQube Electric Scooter Features
आपको बता दें कि इस Electric scooter में आपको बहुत सारे Features दिए गए हैं, इस Electric scooter में आपको 45 से ज्यादा Features देखने को मिलते हैं, जैसे फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रोड साइड असिस्टेंस, नेटवर्क सर्विस, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, ब्लूटूथ . कनेक्टिविटी आदि कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
TVS iQube Electric Scooter Price
इसके अलावा इसका लुक बेहद शानदार है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी जबरदस्त है। TVS का यह Electric scooter चार रंगों में उपलब्ध है जो शाइनिंग रेड, टाइटेनियम ग्रे और ग्लॉसी पर्ल व्हाइट हैं, हालांकि बेंगलुरु में इस Electric scooter की एक्स-शोरूम Price 1.55 लाख रुपये है लेकिन इस पर आपको 22000 रुपये की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसकी Price घटकर सिर्फ 1.27 लाख रुपये रह गई है.
Read More>
कड़क रेंज के साथ, धमाकेदार फीचर्स वाली Electric कार Hyundai Creta EV देखे लांच डेट
Fully Updated फीचर्स के साथ, TVS Apache RTR 160 4V पेश है नये Avtar में देखे डिटेल्स