Tiago iCNG AMT, Tigor iCNG AMT:
टाटा मोटर्स ने शुरूवात से इंडियन मार्केट में अपना तहलका मचा के रखा हुआ है लेकिन फिलहाल में ही उन्होंने अपनी CNG Variant में अपना आटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जोकि टियागो और टिगोर हैं अब जो इस CNG कारों को चलाते हैं या फिर खरीदते हैै उनके लिए यह ड्राइव करना और भी मजेदार बनने वाला है। चलिए इस कार के बारे में और डिटेल से आपको जानकारी देते हैं।
Tiago iCNG AMT Model
Tata Motors ने Tiago CNG और Tigor CNG को आटोमैटिक के साथ हाल ही ने हो लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको कई सारे वेरिएंट देखने वाले हैं जो कि निम्नलिखित हैं – ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ टियागो सीएनजी को XTA, XZA+, XZA + डुअल टोन और XZA NRG वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है। और वही अगर हम टिगोर ऑटोमेटिक सीएनजी को XZA और XZA + वेरिएंट ऑप्शन में देखने को मिलने वाला है। चलिए आगे हम इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े:- Hero Vida V1 Pro अब सिर्फ़ 3,708 की EMI प्लान पर
Tiago iCNG AMT Price
अगर हम टियागो की बात करें तो वह नई Tiago CNG AMT ब्लू कलर में आपको देखने को मिलते वाली है वहीं अगर हम Tigor CNG AMT को ब्रोंज कलर स्कीम की बात करे तो यह ब्रोंज़ कलर में आपको देखने को मिलते वाला है इसके अलावा इसके डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अगर इसकी प्राइस की बात करे तो यह आपको 7.90 से एक्स शोरूम प्राइस पर मिलने वाली है।
Tigor iCNG AMT Features
इसमें अगर हम फिचर्स की बात करे तो इसमें आपको स्टीयरिंग समायोजन, एसी पावर प्लग और सॉकेट, समायोजनीय हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ईंधन प्रकार, टैकोमीटर, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, हेड यूनिट साइज़, लाउडस्पीकर, इंडक्टिव चार्ज, रेडियो, पुश बटन स्टार्ट विथ कीलेस एंट्री, फ्रंट सस्पेंशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑक्स कॉम्पैटिबिलिटी, डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी, वॉइस कमांड देखने को मिलने वाला है। अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो यह आपको एक्स शो रूम प्राइस 7.90 लाख से लेकर 8.85 लाख तक मिलने वाली है। यह बहुत ही सुविधाजनक है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े:-
- Honda E MTB Cycle मात्र ₹2000 देकर इस साइकिल को खरीदें वरना जिंदगी भर पछताएंगे इस इलेक्ट्रिक नई वेरिएंट को…
- अब आया नई लुक में कैटरीना को भी देखना भूल जाएंगे इस इलेक्ट्रिक वाहन को एक नजर देख कर तो देखो…
- अब करेगी युवाओं के दिलों पर राज लम्बी रेंज के साथ देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च…
- कई वर्षों बाद फिर भारतीय मार्केट में फिर दिखेगा Yamaha RX 100 जाने कीमत