Toyota Raize Launch – भारत मे अच्छी सुविधाओ से लैस गाड़ियों की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे मे Toyota कम्पनी ने अपनी लेटेस्ट High Tech Car को मार्केट मे Launch कर दिया है जिसमे कई सारे फंक्शन दिये गए है जो लोगो की खूब पसंद आ रहे है। यह Car Toyota Raize है जो कि शानदार इंजन से लेकर बेहतरीन डिजाईन से लैस की गयी है।
Toyota Raize Features
Toyota Raize Engine & Mileage – दोस्तो आपको बता दें कि कम्पनी ने अपना Toyota Raize कार मे बेहद ही शानदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो बहुत ही धाकड़ किस्म का है ऐसे मे यह काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ कार मे आपको मिलने वाला है। आपको यह भी बता देश कि इस इंजन का Milage काफी अच्छा होने वाला है एक रिपोर्ट के मुताविक मान कर चले तो यह 29kmpl के Milage के साथ आता है।
Toyota Raize Specifications – Toyota ने अपनी इस Car मे कई दमदार फिचर्स दिये है इसमे इंस्ट्रमेंट क्लास्टर दिया गया है जिसमे 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 9 इंच का फ्रीस्टेंडिंग टच स्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक पार्किंग कैमरा, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल आदि जैसी एक से बढ़िया एक फिचर्स दिये गए है। इस गाड़ी मे इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे फिचर्स आपको मिलने वाले ही जिनके बारे मे कम्पनी की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का ऐलान नही किया गया है।
Toyota Raize Price In India
आपको जानकार यह खुशी होगी कि टोयोटा ने अपनी Toyota Raize को बिल्कुल कम क़ीमत या यूँ कहे कि बजट फ्रेंडली क़ीमत मे Launch किया है ऐसे मे इसकी Price भारत मे 7 लाख रुपये से शुरू है जो नॉर्मल व्यक्ति भी Afford कर सकता है। ऐसे मे अगर आप कम क़ीमत मे टिकाऊ और अच्छे फिचर्स वाली गाड़ी लेने के मूड मे हो तो आप बेझिझक Toyota Raize को ले सकते है।
ALSO READ – सिर्फ 7.73 लाख रुपये मे टोयोटा ने Launch की फॉर्चयूनर से कंटाप SUV, फटाफट शोरूम जाकर बुक करे!