TVS Raider 125: नए स्क्रैम्बलर लुक में लॉन्च हुई TVS की नई कार, शानदार Features के साथ मिलेगा भरपूर माइलेज देश की सबसे मशहूर कंपनी TVS Market में अपनी नई शानदार बाइक TVS राइडर 125 लॉन्च कर रही है। इस बाइक में आपको 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके साथ ही इस बाइक में आपको 99 KM प्रति घंटे की टॉप Speed के साथ 56 किलोमीटर का शानदार माइलेज मिलेगा।
TVS Raider 125 Amazing Features
अगर इस बाइक के एडवांस Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऐसे आकर्षक Features दिए हैं जो ग्राहकों को काफी आकर्षित करते हैं। इस बाइक के Features की बात करें तो इस बाइक में आपको 5 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। स्पीडोमीटर, ट्रिप मी सर्विस इंडिकेटर जैसे कई बेहतरीन Features का सिस्टम उपलब्ध है और इस बाइक में आपको एलईडी डीआरएल सिंगल और स्लिप्ड सीट का विकल्प दिया गया है।
TVS Raider 125 Powerful Engine
इस बाइक में आपको 124.8 सीसी का पावरफुल Engine मिलता है, जो सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड Engine है, इसके साथ ही यह 7500 आरपीएम पर 112 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह Engine पांच स्पीड गियर उत्पन्न करने में सक्षम है जो बॉक्स से जुड़ा हुआ है। इस बाइक में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और यह डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS के साथ आता है।
TVS Raider 125 EMI Plan
अगर आप भी इस बाइक को ईएमआई प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ ₹9000 की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं और 3162 रुपए प्रति माह ईएमआई के जरिए आप इसे महज ₹9000 में अपने घर ला सकते हैं। …
TVS Raider 125 Price
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय Market में इस बाइक की कीमत 95 हजार रुपये से 100000 रुपये के बीच होगी जिसे आप खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े>
- Tiago iCNG AMT भारत में पहली बार लॉन्च हुई ऑटोमेटिक CNG कार जानिए संपूर्ण जानकारी
- 150kmph की शानदार रेंज वाली Honda Forza 350 Scooter कोई मार्केट में सबसे सस्ती फाइनेंस प्लान पर उपलब्ध
- Honda E-Activa Scooter सबसे सस्ते कीमत पर भारतीय मार्केट में होगी लॉन्च जानिए क्या होगी इसकी टॉप स्पीड.?
- भारी छुट के साथ आ गयी Mahindra XUV 300 धांसू फीचर्स के साथ, देखे डिटेल्स
Bick chhey white colour me 125 tvs