Yamaha RX100 – भारत मे जल्द ही Yamaha अपनी लेटेस्ट Bike को Launch करने की तैयारी मे है कम्पनी ने इसका ऐलान कर दिया है यह Yamaha RX100 के नाम से Launch की जाने वाली है।
जो काफी सारे अतरंगे फिचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस होने वाली है। Yamaha कम्पनी की इस Bike को जल्द ही Launch की जाने की उम्मीद जताई जा रही है और इसको 2024 के अंत तक लौंच किया जा सकता है।
Yamaha RX100 Features
Engine – बता दें कि कम्पनी की इस Bike का इंजन काफी अच्छा होने वाला है यह 98cc का इंजन दिया जाने वाला है जो कि 11Ps की पावर और 10.39NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं बता दें कि इस Bike की Fuel Tank केपिसिटी 10 लीटर की होने वाली है।
साथ ही इसमे 4 स्पीड गियरबॉक्स दिये गए है जबकि इसके Milage की बात करे तो इसका Milage 55 से 60kmpl तक का होने वाला है।
Suspension & Break – इस Bike में आगे और पीछे की ओर टेलिसोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है जिससे यह काफी आराम दायक बनती है। साथ ही अच्छी ब्रेकिंग सुविधा के लिए इसमे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिये गए है।
Specifications – यह Yamaha RX100 Bike काफी दमदार फिचर्स से लैस होने वाली है इसमे सेल्फ स्टार्ट ऑपश्न मिलने वाला है साथ ही साथ कम्पनी ने इसमे LcD डिस्प्ले भी देने की बात कही है। जो कि स्पीडोमीर और ओडोमीटर दोनों का ही काम करने मे सहायक होगा। इसमे आपको फ्यूल ट्रीप मीटर और Time की जानकारी भी मिलने वाला है।
इसमे USB चार्जिंग पोर्ट भी दी जायेगी। जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे। साथ ही इसमे Headlight, Tel Light जैसी सुविधा भी मिलने की उम्मीद है।
Yamaha RX100 Launch Date & Price In India
कम्पनी की तरफ से लॉन्चिंग से सम्बन्धित फिल्हाल अभी कोई जानकारी नही दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि RX100 Bike को भारत मे जल्द ही 2024 के अंत तक Launch किया जा सकता है जो कई सारे Color विकल्पों मे आने वाली है साथ ही साथ इसकी क़ीमत 1 लाख रुपये के आस पास होने की उम्मीद है।
ALSO READ – धाकड़ डिजाईन और 26KM के माईलेज के साथ Toyota ला रही फिचर्स से लबरेज Car!