Ather Rizta Electric Scooter offer – भारत की जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनी Ather ने हाल ही मे एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को Launch कर दिया है जो कि तगड़े ऑफर के साथ लाया गया है
साथ ही बता दें कि कम्पनी ने इसमे कई सारे फिचर्स को अपग्रेड किये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Rizta है को शानदार Performance के साथ मार्केट मे आ गया है।
Ather Rizta Electric Scooter Features
Battery – बता दें कि यह मार्केट मे दो बैटरी Pack वेरीयंट मे लाया गया है जिसमे 2.9kwh बैटरी और 3.7kwh बैटरी Pack दिये गए है वहीं इसका पहले वाला बैटरी Pack 123km की रेंज जबकि दूसरा वाला 160km की बैटरी रेंज देता है ऐसे मे इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है
Specifications – Ather Rizta मे कम्पनी की तरफ से बहुत सारे फिचर्स दिये गए है जो इसकी लूकिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक को चार चांद लगाने का काम करते है इसमे रिवर्स मोड, Autohold, Esay Ride मोड दिये गए है इसके अलावा Share Live Location, Skid Control, Emergency Stop Signel, Theft Alerts और Fall Safety Signel आदि भी दिये गए है।
इन सबके अलावा इसमे 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन भी दी गयी है जो कि Whatsapp से लेकर Google Map, Music Control, Calling जैसे फिचर्स के साथ आती है।
Ather Rizta Electric Scooter offer
अब बात करे Ather Rizta Electric Scooter offer के बारे मे तो कम्पनी की तरफ से इसके तीन वेरीयंट लाये गए है जिनकी क़ीमत 1,09,999 रुपये, 1,24,999 रुपये और 144,999 रुपये है
आप अगर इसे खरीदना चाहते है तो टेंशन ने ले क्योंकि कम्पनी की तरफ से इसको बिना Down Payment के भी खरीद सकते है अगर आप इसकी 5 साल की EMI बनवाते है तो 5.5 प्रतिशत के हिसाब आपको ब्याज देना होगा जिसमे 21,99 रुपये की मंथली किस्त आपकी जायेगी।
ALSO READ – अब गरीबो की रेट मे मिल रही यह इलेक्ट्रिक Car, क़ीमत से लेकर फिचर्स तक सब अनोखे!