Hero Duet Electric Scooter – आज के दौर मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ऐस कम्पनियों की तरफ से एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Launch किये जा रहे है जो काफी कंटाप फिचर्स से लैस किये जाते है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात और कमी यह भी है कि यह कुछ हद तक महंगे होते है
लेकिन इसी कमी को पुरा करते हुए Hero ने भी अपना लाजवाब और शानदार स्कूटर निकाल दिया है जिसका नाम Hero Duet Electric Scooter है जो अब तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों मे बहुत सस्ता है।
Hero Duet Electric Scooter Features
Battery & Performance – दोस्तो आपकी जानकर खुशी होगी कि Hero ने अपना यह स्कूटर काफी High Range के साथ मार्केट मे उतारा है क्योंकि इसकी बैटरी काफी दमदार है बता दें कि इसमे कम्पनी ने लिथियम आयन से बनी बैटरी को काम मे लिया है जिसको मात्र 2 घण्टे मे ही 100% तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि इसको सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ही 250km तक चलाया जा सकता है।
Specifications – यह स्कूटर Hero की तरफ से लौंच किया गया जा जो काफी सारे तगड़े और कंटाप फिचर्स से लैस है इसमे कम्पनी की तरफ से हाई परफॉर्मेंस BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है वहीं इसकी Top स्पीड की बात करे तो यह 90kmph की स्पीड से चलता है।
Hero Duet Electric Scooter Price In India
आपको जानकारी हो कि Hero कम्पनी कि तरफ से Hero Duet Electric Scooter को लौंच किया गया है जिसका क़ीमत की बात करे तो यह भारत मे मात्र 50,000 रुपये की क़ीमत पर Launch किया गया है जो काफी High Range प्रदान करने मे सक्षम है ऐसे मे आप मात्र 50 हजार रुपये मे ही इसे अपना बना सकते है।
ALSO READ – Bullet से लेकर Jawa सबकी उल्टी गिनती शुरू, आ रही ये दमदार Bike अपना कहर ढाने!