Force Gurakha SUV – भारत मे ऑफ़रोड सेगमेंट मे काफी तेजी से गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और इस सेगमेंट मे कई कम्पनियों की गाड़ियों को Launch किया जा चुका है जिनमे से बहुत कम कामयाब रही है और उन सबमे महेंद्रा थार का एकतरफा दबदबा है
वहीं अब थार को टक्कर देने के लिए Force Gurakha SUV आ रही है जो अपने क्लासिक डिजाईन से लोगो को दिल जितने मे कामयाब रही है Force कम्पनी की इस SUV की डिमांड पैसेनजर सेगमेंट मे भी हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 4 Door और 5 Door मे भी लाया जा सकता है।
Force Gurakha SUV Features
Specifications – जानकारी के लिए सबसे पहले यह बता दें कि यह ऑफ रोड पर चलाने के लिए डिजाईन की गयी है जिसकी सेफ्टी के लिए कम्पनी ने इसकी बॉडी पूरी तरह से मेटल की बनाई है।
इसमे Lighting के लिए Led setup भी किया गया है इसकी मजबूत बॉडी से उबड़ खबड़ रास्तो पर भी अच्छी राइडिंग मिलेगी। साथ ही इसकी विंडो को भी बड़ा किया जा सकता जा जिससे अंदर बैठने वालो को बाहर का नजारा ज्यादा दिख सके।
बता दें कि इसमे नेविगेशन के लिए एक स्क्रीन मिलने वाली है साथ ही साथ इसमे नया डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मोनोटरिंग सिस्टम यानी TPMS, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, म्युज़िक और Calling के लिए Bluetooth Connectivity, USB Port, Apple Car Play और Android Auto Car Play से लैस 7 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
ALSO READ – ऐसा ऑफर फिर नही, बिना एक रुपया खर्च किये अपना बनाये ये कंटाप फिचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को!
थार और जिम्नि को मिलेगी टक्कर
जानकारी हो कि कम्पनी की तरफ से Force Gurakha को बहुत सारे High Tech फिचर्स से लैस किया जा रहा है जो कि सीधे सीधे थार को टक्कर देने का काम करती है ऐसे मे हाल फिल्हाल कम्पनी अपनी Gurakha SUV को और भी ज्यादा डिजाईन और style से इसकी चमक को बढ़ाने वाली है। आने वाली समय मे कम्पनी की तरफ से जल्द ही इसकी Launch Date को लेकर खुलासा किया जाने वाला है।