Hero Passion Pro
Indian दोपहिया Market में हीरो कंपनी अब एक बड़ी खिलाड़ी बन चुकी है, जिसकी हर Bike Customer को काफी पसंद आती है। हीरो अब तक Indian Market में बेहतरीन mileage से लेकर स्पोर्टी Look वाली लग्जरी बाइक्स पेश कर चुका है। हालांकि, इस कंपनी की बेहतरीन mileage वाली बाइक्स Hindustan में ज्यादा लोकप्रिय हैं। इन्हीं बाइक्स में से एक है हीरो पैशन प्रो।
इस Bike में आपको बेहद किफायती Price में कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स के साथ शानदार mileage भी मिलता है। हालाँकि, अगर आप बजट की समस्या के कारण इस Bike को खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तो सेकेंड हैंड Bike भी आपके लिए एक अच्छा Option हो सकती है, वह भी सिर्फ 30 हजार रुपये की Price पर। आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
Second hand Hero Passion Pro
Price की बात करें तो Hero Passion Pro फिलहाल Market में 77,575 रुपये की एक्स-शोरूम Price पर Available है। हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इस Bike को 30 हजार रुपये में खरीदकर अपना बना सकते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सेकेंड हैंड Hero Passion Pro की। हाल ही में साल 2014 मॉडल Hero Passion Pro को कारदेखो.कॉम की Site पर लिस्ट किया गया है, जो काफी अच्छी कंडीशन में Available है।
Hero Passion Pro कहा से ख़रीदे
यह Bike अब तक केवल 47,000 km चली है, जिसके लिए इसके पहले मालिक ने केवल 30,000 रुपये की मांग की है। ऐसे में अगर आप इस Bike को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Cardekho.com की Site पर जाना होगा।
Hero Passion Pro फीचर्स & इंजन
आपकी Information के लिए बता दें कि Hero Passion Pro में बेहद शानदार 110cc का इंजन दिया गया है, जो 7500 Rpm पर 9.3 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस Bike में आपको 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है।
यह Bike आपको 80 km प्रति लीटर तक का mileage देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड करीब 90 km प्रति घंटा है।
यह भी पढ़े>
मात्र 6,482 रूपये के आशान क़िस्त में अपना बनाये, चमचमाती हुई रॉयल की धाकड़ बुलेट देखे डिटेल्स
होली पर हो जाये कुछ Special, पुरे 45 हजार का बम्पर छूट Kawasaki Versys 650 पर, जल्दी करे
RYD E2 PLUS Electric Cycle दमदार बैटरी लाइफ के साथ कंटाप इलेक्ट्रिक साइकिल
लोगो की उमीद बन कर मार्केट में उतरी Maruti ZXI AMT खचाखच फीचर्स के साथ इतनी कीमत