TVS iQube Electric scooter
FAME 2 सब्सिडी की तारीख खत्म होने वाली है और सरकार की ओर से अभी तक कोई Update नहीं आया है, इससे पहले कई कंपनियां अपने Electric scooter पर भारी Discount दे रही हैं, जिसके बाद उनकी बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। TVS कंपनी ने अपने TVS iQube Electric scooter पर भी सेल शुरू कर दी है.
TVS iQube Electric scooter Offer
अगर आप इस Electric scooter को 25 मार्च से पहले खरीद पाते हैं तो आप इस पर ₹38000 तक की बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि TVS का यह Electric scooter भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है, इस Price पर आपको इस Electric scooter में फास्ट चार्जिंग, 135 किमी रेंज, 80 किमी प्रति घंटा स्पीड, टॉप लेवल बिल्ड जैसे बेहद दमदार Features देखने को मिल रहे हैं। क्वालिटी आदि। जी हां, आइए जानते हैं इसकी नई Price
TVS iQube Electric scooter Charging time
आपको बता दें कि यह Electric scooter चार्जिंग Feature के साथ आता है, TVS कंपनी ने इस Electric scooter को 3.04 kWh क्षमता वाले लिथियम बैटरी पैक के साथ जोड़ा है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर इस Electric scooter को 135 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। कर सकता है। आपको बता दें कि इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का Time लगता है।
TVS iQube Electric scooter Motor
इस Electric scooter में आपको सबकुछ A1 क्वालिटी का देखने को मिलेगा, कंपनी ने इस Electric scooter को 4400W BLDC Electric मोटर से जोड़ा है, जो 3.6 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, आइए आपको बताते हैं। Electric scooter की टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है।
TVS iQube Electric scooter Features
आपको बता दें कि आधिकारिक Site के मुताबिक TVS के इस Electric scooter में आपको बहुत सारे Features देखने को मिलते हैं, आपको बता दें कि इसमें जिम फास्ट चार्जिंग, तीन रीडिंग मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ जैसे 45 से ज्यादा Features हैं। कनेक्टिविटी, टीएफटी टच स्क्रीन, नेविगेशन, रिमोट चार्ज स्टेटस, राइडिंग स्टेटस, जियो फेंसिंग, एंटी थीफ अलार्म सिस्टम जैसे कई अन्य Features भी उपलब्ध हैं।
TVS iQube Electric scooter Price
आपको बता दें कि पहले इस Electric scooter की Price 1.48 लाख रुपये थी, लेकिन TVS कंपनी अब इस Electric scooter पर भारी Discount दे रही है, जिसके बाद इस Electric scooter की Price केवल 1.11 लाख रुपये हो गई है, और अब आप खरीद सकते हैं यह रुपये से. नो कॉस्ट EMI Discount भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े>
मात्र 6,482 रूपये के आशान क़िस्त में अपना बनाये, चमचमाती हुई रॉयल की धाकड़ बुलेट देखे डिटेल्स
होली पर हो जाये कुछ Special, पुरे 45 हजार का बम्पर छूट Kawasaki Versys 650 पर, जल्दी करे
RYD E2 PLUS Electric Cycle दमदार बैटरी लाइफ के साथ कंटाप इलेक्ट्रिक साइकिल
लोगो की उमीद बन कर मार्केट में उतरी Maruti ZXI AMT खचाखच फीचर्स के साथ इतनी कीमत