New Maruti Suzuki Wagon R – दोस्तो अगर आप भी बिल्कुल सस्ते मे अच्छे फिचर्स से लैस एक शानदार बजट फ्रेंडली कार खरीदना चाहते है तो अब आप भी New Maruti Suzuki Wagon R को अपना बना सकते है यह काफी आराम दायक सीट्स और तगड़े फिचर्स के साथ मार्केट मे तहलका मचाने आने वाले है।
साथ ही आपको बता दें यह काफी Stylish लुक ने नजर आने वाली है जो इस्के पिछले मॉडल से बिल्कुल हटके रहेगी।
New Maruti Suzuki Wagon R Features
Engine – आपको यह जानकर खुशी होगी कि आने वाली नई Wagon R का Milage काफी तगड़ा रहने वाला है कम्पनी कि तरफ से कहा गया है की इसका Milage 25kmpl तक का होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इसका इंजन भी काफी शानदार होगा जिसको पिछले मॉडल के इंजन से रिप्लेस किया जायेगा।
Specifications – आपको हम यह बता दें कि इस लेटेस्ट Wagon R को भारत मे कई सारे Advanced technology वाले फिचर्स से लैस किया जाना है जिससे इसको चलाने मे काफी मजा आने वाला है इसमे कम्पनी की तरफ से टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे गाड़ी की पूरी जानकारी ली जा सकती है।
साथ ही इसमे एलेक्ट्रिली एडजस्टेबल ORVMs भी दिये गए है इनके अलावा पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, सेफ्टी के लिए एयरबेग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि भी दिये गए है।
New Maruti Suzuki WagonR Price In India
New Maruti Suzuki Wagon R कार की क़ीमत काफी बजट फ्रेंडली रहने वाली है बता दें कि कम्पनी की तरफ से अभी तक किसी भी तरीके का बयान इसकी क़ीमत को लेकर नही आया है ऐसे मे अगर इसकी पुरानी मॉडल की क़ीमत की बात करे तो यह 5 लाख रुपये के आस पास बिक रही है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह 5 से 6 लाख रुपये के बीच लौंच की जा सकती है।
ALSO READ – इस कड़क फिचर्स वाली गाड़ी पर मिल रहा 1.10 लाख रुपये का धांसू Discount, लपक लो!